जगदलपुर, 13 अप्रैल। Rahul Gandh : राहुल गांधी के दौरे के ठीक बाद बस्तर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। नाराजगी के चलते ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी के बस्तर से जाने के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा लिखकर भेजा है जिसमें पार्टी छोड़ने का कारण दुर्व्यवहार से आहत होना बताया है।
बता दें कि आज ही राहुल गांधी जगदलपुर में कांग्रेस नेता व लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली करने आए पहुंचे। राहुल गांधी के चुनावी मंच पर स्वागत के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य भी नजर आए थे।
बता दें कि, बलराम मौर्य पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस संगठन में कार्यरत थे और वह कई वर्षों तक तोकापाल ब्लॉक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लेकिन आज राहुल गांधी के बस्तर दौरे के बाद वह देर शाम पार्टी दफ्तर पहुंचे और अपना इस्तीफा दे दिया।
वहीं, ग्रामीण जिला अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह बहुत पुराने कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है। इसकी जानकारी नहीं है। वहीं आज राहुल गांधी के बस्तर दौरे के दौरान माहौल काफी अच्छा हो गया। फिर भी उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी? ये तो वही बता सकते हैं। इस बीच उनका इस्तीफा जिला कांग्रेस कमेटी (Rahul Gandh) ने स्वीकार कर लिया है।