Rahul Gandhi: Rahul Gandhi has only Rs 55 thousand in cash...! Investing in stock market...? see hereRahul Gandhi
Spread the love

रायपुर, 03 अप्रैल। Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपये है। वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी।

शेयर बाजार में बड़ा निवेश

राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है। उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है। राहुल गांधी का म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है। जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है। कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है।

इसके अलावा राहुल गांधी के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है।

राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है। वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है। हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है। बता दें, राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी।

साल 2019 में थी इतनी संपत्ति

वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था। पिछले 5 साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

गौरतलब है कि वायनाड सीट से वो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्हें यहां बड़े अंतर से जीत मिली थी। नामांकन से पहले वायनाड में उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी साथ नजर आईं।

Rahul Gandhi ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपका सांसद होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वायनाड सीट में राहुल के खिलाफ I.N.D.I.A. में शामिल CPI की एनी राजा चुनाव लड़ रही हैं।

You missed