Raid in Bhopal: 15 crore cash and 55 kg gold found in an abandoned car in the forest... IT officers were left stunned... watch the video hereRaid in Bhopal
Spread the love

भोपाल, 20 दिसंबर। Raid in Bhopal : राजधानी भोपाल में दो दिन से लगातार इनकम टैक्स की अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान भोपाल के जंगल में लावारिस हालत में गाड़ी मिली, जिसमें से 15 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। साथ ही गाड़ी से 55 किलो सोना भी मिला है। यह खुलासा इनकम टैक्स की अधिकारियों ने की है।

भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में इनकम टैक्स की अधिकारियों को लावारिस हालत में एमपी 07 ba 688 इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली। जांच के दौरान इस गाड़ी से 15 करोड़ रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा गाड़ी से दो बैग मिले, जिसमें से 55 किलो सोना बरामद किया गया। दरअसल, दोनों बैग से सोने की ईंट और बिस्कुट बरामद किया गया है। बता दें कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गोरा की गाड़ी से सोना और कैश बरामद किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, किसी ने बैग में सोने को रखकर वाहन को लावारिस हालत में छोड़ दिया। बता दें कि बीते 2 दिन से राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स की छापेमारी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि चेतन गौर पूर्व आरक्षक परिवहन सौरभ शर्मा के पार्टनर है। दरअसल, गुरुवार को सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त ने जब देर रात छापा मारा था तो आयकर विभाग ने चेतन की गाड़ी पकड़ी थी। 

करोड़ों की संपत्ति के मिले पेपर

लोकायुक्त के अनुसार सौरभ के घर और ऑफिस से करोड़ों की संपत्तियों के पेपर भी मिले। इतना ही नहीं पुलिस को नोट गिनने की मशीन भी मिली है। कमीश्नर को इस बात का संदेह है कि सौरभ शर्मा किसी हवाले के पैसों का साझेदार है। इस वजह से अन्य शहरों में सौरभ के लिंक को भी खंगाला जा रहा है।

अनुकंपा पर मिली थी नौकरी

जानकारी के अनुसार सौरभ साल 2015 में पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर आरटीओ में नौकरी मिली। लेकिन महज 7 साल की नौकरी करने के बाद ही सौरभ ने नौकरी छोड़ दी और कंस्ट्रक्शन के काम में उतर गया।

RTO हवालदार के घर से छापेमारी में मिले 4 करोड़ रुपये

इधर, गुरुवार को राजधानी भोपाल में गुरुवार को पूर्व आरक्षक के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था. इस कार्रवाई के दौरान पूर्व आरक्षक के दोनों ठिकानों से 4 करोड़ रुपये नकद मिले थे। साथ ही 50 लाख के सोने-हीरे और 60 किलो चांदी बरामद किए गए थे। इसके अलावा 4 एसयूवी, 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिली थी।