रायपुर, 31 दिसम्बर| Raid In Ripur Poultry Farm: नगर निगम के जोन-नौ के अंतर्गत लाभांडी में बिना लायसेंस के संचालित जयश्री पोल्ट्री फार्म पर सोमवार को छापेमारी कार्रवाई हुई। इस दौरान संचालक को 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
साथ ही यहां गंदगी पाए जाने पर माहभर के भीतर फार्म को शहर के बाहर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि आसपास के लोगों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निमम की स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्राही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे के साथ यहां पर छापा मारा।
गंदगी से परेशान है क्षेत्रीय लोग
पाणिग्राही ने बताया कि पोल्ट्री फार्म की गंदगी से यहां के रहवासी परेशान हैं। गंदगी के चलते सांस ले पाना मुश्किल है, जिसे देखते हुए संचालक के ऊपर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नियमानुसार शहर के अंदर पोल्ट्री फार्म का संचालन नहीं किया जाना चाहिए। माहभर के अंदर अगर संबंधित संचालक द्वारा फार्म का व्यवस्थापन नहीं किया गया तो सीलबंदी की कार्रवाई की जाएगी।