Raigarh Bank Robbery: Police disclosure in bank robbery...! This is- 5 crore 62 lakh 55 thousand 170 rupees and the price of gold... everything confiscatedRaigarh Bank Robbery
Spread the love

रायगढ़, 20 सितंबर। Raigarh Bank Robbery : जिले के एक्सिस बैंक में डकैती का मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहां डकैतों ने बैंक मैनेजर के साथ हाथापाई कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत कुल कीमत 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार 170 रुपये का आंकलन किया है। पुलिस ने डकैती के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला रायगढ़ के एक्सिस बैंक का है. जहां सुबह के 9 बजे कुछ डकैत ग्राहक बनकर बैंक में करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जहां बैंक मैनेजर के साथ डकैतों ने मारपीट के बाद चाकू से हमला कर दिया, जिससे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हुए थे।

अब पुलिस ने मामले का खुलासे करते हुए बताया है कि, फॉरेंसिक टीम और बैंक के ऑपरेशन मैनेजर की निगरानी में लूट की रकम की गणना की गई है। जिसमें 4 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन के लिए गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण है, जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 43 लाख 9 हजार 170 रुपए है। वहीं कैस और सोने को मिलाकर 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार 170 रुपए का आंकलन (Raigarh Bank Robbery) किया गया है।