Raigarh Lok Sabha: Letter regarding Raigarh Lok Sabha candidate went viral on social media...! See what's the matter...?Raigarh Lok Sabha
Spread the love

रायगढ़, 13 अप्रैल। Raigarh Lok Sabha : रायगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह को लेकर कुछ नेताओ के द्वारा लिखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि रायगढ़ लोकसभा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित सीट है। जहाँ से कांग्रेस पार्टी ने डॉ मेनका देवी मिश्रा पति परिवेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। जो कि आदिवासी समाज के लिये बहुत ही अपमानजनक है।

इस क्षेत्र से विशुध्द आदिवासी वर्ग के कई दावेदारो ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर चुनाव लड़ने के लिए टिकट का मांग किया था। लेकिन सभी को नजर अंदाज कर एक गैर आदिवासी समाज में शादी किये हुए महिला को प्रत्याशी बनाकर आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकार का हनन किया है।

जिसका आदिवासी समाज घोर विरोध करता है। सभी दावेदार एवं आदिवासी समाज की मांग है कि किसी आदिवासी को टिकट देकर रायगढ़ की घोषित फर्जी आदिवासी प्रत्याशी को बदला जाए, अन्यथा हम सभी आदिवासी समाज घोर विरोध करेंगे। अतः आदिवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए रायगढ़ लोकसभा की प्रत्याशी को तत्काल बदलकर अन्य दावेदारो का चयन करने की बात लिखी गई है। हालांकि जनता की आवाज़ पत्र की पुष्टि नहीं करता है।