Railway Station Incident : रेलवे प्लेटफॉर्म बना स्केटिंग रिंक…सरसों तेल से फिसले यात्री…बचाने दौड़ा जवान भी गिरा…देखें Video…

Spread the love

इटावा, उत्तर प्रदेश, 2 जून। Railway Station Incident : एक आम-सी यात्रा अचानक अफरा-तफरी में बदल गई जब इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यात्रियों के कदम फिसलने लगे। वजह थी – एक यात्री के बैग से गिरा सरसों का तेल, जिसने कुछ ही मिनटों में प्लेटफॉर्म को फिसलन भरे जाल में बदल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन से उतरते समय एक यात्री का तेल से भरा डिब्बा नीचे गिर गया। देखते ही देखते प्लेटफॉर्म पर फुटपाथ से लेकर पटरियों के किनारे तक तेल फैल गया और यात्री एक-एक कर फिसलने (Railway Station Incident)लगे। मामला तब और चिंताजनक हो गया जब RPF जवान जे.के. मेजर, जो यात्रियों को बचाने दौड़े थे, खुद भी तेल के कारण फिसल गए।

CCTV में कैद हुई ‘तेल फिसल’ घटना:

पूरा घटनाक्रम स्टेशन के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक-एक कर यात्री असंतुलित होते गए और फिर RPF जवान भी गिरते दिखे।

RPF जवान की बहादुरी से टला बड़ा हादसा:

गनीमत रही कि उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जे.के. मेजर ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए अन्य यात्रियों को वहां से (Railway Station Incident)हटाया और रेलवे प्रशासन को सूचना दी

रेलवे प्रशासन ने फौरन सफाई कर्मियों को बुलाकर तेल हटवाया। रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने जवान की तत्परता और जोखिम उठाकर किए गए प्रयास की सराहना की है।