नई दिल्ली, 24 मार्च| Railway Track Viral Video : सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन की पटरियों के बीच बुरी तरह फंसा हुआ दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स की गर्दन पटरियों के बीच फंसी हुई है।
शख्स नदी के ऊपर एक पुल पर बने रेलवे ट्रैक के बीच फंसा हुआ है। देखने से यह स्थिति काफी खतरनाक लग रही है, जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं। ऐसा लग रहा है जैसे शख्स की जान खतरे में है। लेकिन वीडियो में जैसा दिख रहा है, वैसा बिल्कुल भी नहीं है|
पूरा Video देखने के बाद समझ आएगा मामला
आगे वीडियो में वह लड़का अपने आप को एडजस्ट करते हुए पटरियों के बीच फंसे अपनी गर्दन को बाहर निकाल लेता है और पटरी पकड़कर पुल के नीचे लटक जाता है। वीडियो के अंत में यह साफ हो जाता है कि शख्स ने जानबूझकर खुद को इस स्थिति में डाला था,
ताकि वह लोगों को ऐसे खतरे की स्थिति में बचने का आइडिया बता सके। वीडियो में शख्स खुद को उस गैप में फंसाकर ऐसा दिखाने की कोशिश करता है जैसे किसी हादसे की वजह से वहां फंस गया हो। पर असल में, वह लोगों को ऐसी स्थिति में बच निकलने का उपाय बता रहा था।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @train_yatra144 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में जो सस्पेंस और थ्रील देखने को मिल रहा है, वह देख किसी का भी दिमाग हिल जाएगा।
हालांकि वीडियो के अंत तक लोगों को पूरा माजरा समझ आ चुका था। ऐसे में लोग उस लड़के की एक्टिंग की खूब तारीफ करते दिखे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ओके कट!! बहुत अच्छी एक्टिंग, अब बाहर निकल आओ। दूसरे ने लिखा- भाई तू उधर पहुंचा कैसे? तीसरे ने लिखा- हादसे के दौरान ऐसी स्थिति ही नहीं होती। ट्रेन से नीचे गिरने के बाद आदमी कट जाता है।