Rain and Flood Havoc : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का कहर…! 17 लोग बहे…3 की मौत…यहां देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर, 26 अगस्त। Rain and Flood Havoc : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर मचा दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से बाढ़ से जुड़ी कई दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं। सोमवार को आए दिनभर के घटनाक्रमों में कुल 17 लोग बाढ़ के पानी में बह गए, जिनमें से 11 को सुरक्षित बचा लिया गया, 3 की मौत हो गई, जबकि 3 अब भी लापता हैं। हादसे बिलासपुर, बीजापुर और पचपेड़ी जिलों से सामने आए हैं।

बिलासपुर: मरही माता मंदिर दर्शन के दौरान हादसा

बिलासपुर जिले में स्थित मरही माता मंदिर में दर्शन करने गए चार बच्चे बाढ़ के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद राहत और बचाव टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन बच्चों के शव बरामद किए, जबकि एक बच्चा अब भी लापता है। मंदिर के पास बह रही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से यह हादसा हुआ।

बीजापुर: इंद्रावती नदी में नाव पलटी

बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में एक नाव पलट गई। नाव में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चियाँ लापता हैं। प्रशासन की ओर से SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

पचपेड़ी: 12 वर्षीय बालक बहा

पचपेड़ी क्षेत्र में एक 12 साल का बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

मौसम विभाग का अलर्ट

राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, बीजापुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और बेमेतरा समेत कई जिलों में आगामी 48 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

प्रशासन ने की लोगों से अपील

प्रशासन ने नदियों के किनारे न जाने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही, स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं और राहत शिविर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। राहत कार्य जारी हैं। प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।