Raipur Central Jail : देवेंद्र यादव ने जेल के बाहर मनाया जश्न…! MLA सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज…VIDEO

Spread the love

रायपुर, 22 फरवरी। Raipur Central Jail : जेल से रिहा होने के बाद भी विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, 7 महीने के बाद कल विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। देवेंद्र यादव की रिहाई पर नेताओं और समर्थकों ने सेंट्रल जेल के बाहर सड़क पर जश्न मनाना शरू कर दिया। मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ गंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद कल शाम देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सेंट्रल जेल के सड़क पर ही इसका जश्न मनाया था। जिससे काफी जाम की स्थिति बन गई थी। इसी मामले को लेकर गंज थाना के BNS की धारा 126(2), 3(5) तलक तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इन कांग्रेसी नेताओं पर FIR दर्ज

देवेन्द्र यादव
सुबोध हरितवाल
शांतनु झा
आकाश शर्मा
शोएब ढेबर
अतीक मेमन
फराज
फरदीन खोखर
अनवर हुसैन
शेख वसीम
नीता लोधी
बाबी पांडे
शिबली मेराज खान