रायपुर, 25 जनवरी। Raipur Chemical Factory Fire : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां तिल्दा के ग्राम बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई। हादसे में आग की लपटें इतनी तेज हैं कि संजय केमिकल फैक्ट्री का पूरा प्लांट आग की चपेट में आ गया है।
कई किलोमीटर दिखी आग की लपटें
केमिकल की फैक्ट्री होने से यहां आग के कारण ब्लास्ट की भी खबर है। इस कारण कई किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें और धुंआ देखा जा सकता है। फिलहाल घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और तिल्दा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गईं हैं। हादसे में आग पर काबू करने की कोशिश दमकल की टीम द्वारा की जा रही है। हालांकि, अभी हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। राहत की बात है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।