Raipur Covid positive case Breaking : रूटीन चेकअप में खुला राज़…पचपेड़ी नाका का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव…

Spread the love

रायपुर, 24 मई| Raipur Covid positive case : जब बीमारी मामूली लगे, तब भी सतर्क रहना ज़रूरी है – रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र से सामने आई ताज़ा घटना यही सीख देती है। यहाँ का रहने वाला एक व्यक्ति जब साधारण सर्दी-खांसी के इलाज के लिए अस्पताल पहुँचा, तो उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि उसका रूटीन चेकअप पूरे स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी की घंटी बना देगा।

MMI नारायणा में भर्ती, सिंगल वार्ड में विशेष इलाज

कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने पुष्टि की है कि मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उसे तुरंत MMI नारायणा अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया गया (Raipur Covid positive case)है। मरीज को एक सिंगल वार्ड में रखा गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका इलाज जारी है।

कैसे हुआ खुलासा?

लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी यह व्यक्ति सर्दी-खांसी को साधारण समझकर डॉक्टर को दिखाने गया था। लेकिन डॉक्टरों ने लक्षणों की गंभीरता को भांपते हुए कोविड टेस्ट की सलाह (Raipur Covid positive case)दी। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे तुरंत आइसोलेशन में रखा गया।

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

जैसे ही मरीज की रिपोर्ट आई, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अब संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। स्थानीय लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

क्या यह नया खतरा है?

हालाँकि अभी यह एकल मामला है, लेकिन यह घटना स्पष्ट इशारा देती है कि कोरोना का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार यह कहते आए (Raipur Covid positive case)हैं कि मास्क, हाथ की सफाई और दूरी जैसे नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, भले ही केस कम क्यों न हों।