Raipur Crime : प्रेमिका को गाली दी तो प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया कत्ल, फिर झाड़ियों में फेंक दी लाश

Spread the love

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना पुलिस ने अंधे कत्ल (Raipur Crime) की गुत्थी तीन दिनों में सुलझा ली है। किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने महिला मित्र को गाली देने पर मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बघौर निवासी 19 वर्षीय रमेश कोल की सिर फोड़कर हत्या कर दी थी। उसके बाद लाश को घसीटकर झाड़ियों में छिपा दिया। लकड़ी इकट्ठा करने गई महिलाओं ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के बाहनाकाड़ी गांव की झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर डाग स्क्वाड, फोरेंसिक, क्राइम और थाने की टीम पहुंची। जांच शुरू कर मृतक की पहचान की। जांच में पता चला कि रमेश कोल दुबे गिट्टी खदान में हाईवा हेल्पर के रूप में काम करता था। उसे अंतिम बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और नाबालिग के साथ देखा गया था। पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की।

एक दिन पहले दी थी गाली (Raipur Crime)
पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि किशन राजपूत की महिला मित्र से रमेश ने एक दिन पहले गाली-गलौज की थी। इससे किशन नाराज था। 25 नवंबर की रात तीनों खदान पारा खेत की तरफ बैठे थे। किशन और उसके साथियों ने उसे ऐसा नहीं करने की समझाइश दी। इसी दौरान विवाद हो गया। हाथापाई होने के बाद डंडे से रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को झाड़ी में छुपा दिया।