Raipur: Very serious allegations against Ex MLA Vikas Upadhyay...Leader of his own party lodged a complaint in the police station...See WhatsApp message hereRaipur Ex MLA
Spread the love

रायपुर, 01 मार्च। Raipur Ex MLA : रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस नेता ने उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नेता ने शिकायत में कहा कि 21 फरवरी की रात विकास उपाध्याय ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए धमकी द।

कांग्रेस नेता राकेश सिंह बैस ने शिकायत में बताया कि वह सेंचुरी कॉलोनी डीडीनगर में रहता है। बीते 35 सालों से कांग्रेस पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। 2023 में विधानसभा चुनाव और वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव में पश्चिम विधानसभा में कई प्रत्याशियों की हार हुई है। इसके अलावा सोसाइटी के एक मामले की वजह से विकास उपाध्याय मेरे खिलाफ दुर्भावना रखता है।

जान से मारने की दी धमकी

बैस ने बताया कि 21 फरवरी को रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच विकास उपाध्याय ने उसे व्हाट्सऐप में मैसेज किया था। जिसमें उन्होंने भद्दी बातें की और जान से मारने की धमकी दिया। इसके अलावा उसने राजनीति खत्म करने और मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है कहा। बैस ने आगे कहा कि इस धमकी से वह और उसका परिवार भयभीत है।

उसने इस मामले में डीडीनगर थाने और रायपुर SSP और DGP-आईजी से FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में विकास उपाध्याय का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन (Raipur Ex MLA) उनसे संपर्क नहीं हो पाया।