Raipur Journalists Protest : मेकाहारा बना अखाड़ा…! पत्रकारों से मारपीट के बाद बाउंसरों का निकाला जुलूस…गूंजा इंसाफ का ऐलान..देखें Video…

Spread the love

रायपुर, 26 मई| Raipur Journalists Protest : राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में पत्रकारों से बाउंसरों द्वारा की गई मारपीट ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जयस्तंभ चौक से उनका सार्वजनिक जुलूस निकालकर कड़ा संदेश दिया। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

क्या है पूरा मामला?

मेकाहारा में एक चाकूबाजी के मामले की रिपोर्टिंग करने पहुंचे पत्रकारों को, बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी के संचालक वसीम और उसके साथियों ने रोकने की कोशिश (Raipur Journalists Protest)की। वसीम ने तो अस्पताल परिसर में पिस्तौल लहराई, जबकि महिला सुरक्षाकर्मियों को गेट से हटाकर पत्रकारों की ओर धकेला गया।

घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन तीन घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज़ होकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।

अस्पताल अधीक्षक ने मांगी माफी, मंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

धरने पर बैठे पत्रकारों से मिलने पहुंचे मेकाहारा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने दुर्व्यवहार पर माफी मांगते हुए सुरक्षा एजेंसी का टेंडर रद्द करने की अनुशंसा की बात कही।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से फोन पर बात करते हुए (Raipur Journalists Protest)कहा:

“ऐसे गुंडों को मिट्टी में मिला देंगे… किसी पत्रकार के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं!”

पुलिस ने दिखाई सख्ती – आरोपियों का निकाला जुलूस

देर रात पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार सुबह शहरभर में जुलूस निकालकर उनकी सार्वजनिक बेइज्जती की। पुलिस का यह कदम “न्यायिक जवाबदेही और अपराध के खिलाफ कठोर संदेश” माना जा रहा है।