रायपुर, 31 मई| Raipur Local Covid Transmission : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की एक नई और चौंकाने वाली कड़ी सामने आई है। पिछले 3 दिनों की शांति के बाद, गुरुवार को दो नए मामले दर्ज हुए हैं — लेकिन इस बार कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं। यही बात स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को और बढ़ा रही है।
दोनों संक्रमित – एक 74 वर्षीय पुरुष और दूसरी 42 वर्षीय महिला (मेकाहारा की नर्स) – स्थानीय निवासी हैं, और उन्होंने हाल के दिनों में कहीं यात्रा नहीं की। यह दर्शाता है कि कोरोना वायरस अब ‘साइलेंट कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ की ओर बढ़ रहा है।
मामले का अनोखा एंगल:
महिला राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स हैं।
पुरुष की पहचान एम्स रायपुर की कोरोना ओपीडी में जांच के दौरान (Raipur Local Covid Transmission)हुई।
स्वास्थ्य विभाग अब ‘लोकल सोर्स ट्रेसिंग’ पर फोकस कर रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे केस इशारा करते हैं कि संक्रमण का कोई ऐसा स्त्रोत सक्रिय है, जो पहचान में नहीं आ रहा। यह ‘साइलेंट स्प्रेडर’ के रूप में काम कर सकता है।
नर्स का संक्रमित होना – सिस्टम पर सवाल
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की नर्स के संक्रमित होने से सवाल उठते (Raipur Local Covid Transmission)हैं कि क्या अस्पतालों में पर्याप्त प्रोटेक्शन दिया जा रहा है? क्या नियमित स्क्रीनिंग हो रही है?
चेतावनी या शुरुआत?
यह सवाल अब आम रायपुरवासियों के मन में है। क्योंकि अगर लोग बिना यात्रा किए संक्रमित हो रहे हैं, तो कम्युनिटी लेवल पर हर्ड इम्यूनिटी या रूटीन टेस्टिंग दोनों की जरूरत बनती है।