Raipur Mass Suicide: Big breaking...! 3 dead bodies were hanging on the same fan…the room was closed for 3 days…neighbors informed due to foul smell…people with weak hearts should not watch VIDEORaipur Mass Suicide
Spread the love

रायपुर, 29 दिसंबर। Raipur Mass Suicide : राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना की है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मठपुरैना इलाके में परिवार के सभी सदस्यों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। मठपुरैना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी निवासी लखनलाल सेन, पत्नी रानू सेन, और पुत्री पायल सेन का शव एक ही फंदे पर लटका मिला है। दो दिन पहले तीनों ने आत्महत्या की है। आज शव से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

मृतकों में लखन लाल सेन 48 वर्ष, पत्नी रानू सेन 42 वर्ष और पुत्री पायल सेन 14 वर्ष शामिल है। पुलिस शव का पंचनामा कर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ (Raipur Mass Suicide) कर रही है।