Spread the love

रायपुर, 10 दिसम्बर। Raipur Me Gundagardi : राजधानी रायपुर में अपराध पर लगाम कसने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं| गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है| इस बीच एक युवक के दोनों हाथों में चाकू लेकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है|

जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके में नशे में धुत्त एक ड्राइवर ने चाकू लहराते हुए कॉलोनी में घुसकर दहशत फैलाई| घटना सिमरन सिटी कॉलोनी की (Raipur Me Gundagardi)है, जहां आरोपी तीन अन्य युवकों के साथ कॉलोनी के अंदर घुसा और जमकर हंगामा किया. घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल है|