Raipur Nagar Nigam: Election of Chairman in Raipur Nagar on 7th March...result will come right after that.Raipur Nagar Nigam
Spread the love

रायपुर, 05 मार्च। Raipur Nagar Nigam : रायपुर नगर निगम में 7 मार्च को सभापति का चुनाव होगा। इस चुनाव में दोपहर 12:00 से 12:46 बजे तक अपील समिति के सदस्यों के लिए नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 1:00 बजे तक स्क्रूटनी की जाएगी। नाम वापसी का समय 1:30 बजे तक रहेगा। फिर, 1:30 से 3:00 बजे तक मतदान होगा और वोटिंग के तुरंत बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

इससे पहले, रायपुर की नव-निर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने नगर निगम की कमान संभाली। महापौर मीनल चौबे ने रायपुर को देश का एक मॉडल शहर बनाने का संकल्प लिया और विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। अब सभी की नजरें 7 मार्च के चुनाव पर टिकी हैं, जहां नगर निगम का नया सभापति चुना जाएगा।