Raipur Officers Transfer : आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफर का सिलसिला हुआ शुरू…ये अधिकारी हुए इधर से उधर…देखें List…

Spread the love

रायपुर, 17 फरवरी। Raipur Officers Transfer : राज्य सरकार ने मंत्रालय स्तर पर अधिकारियो के तबादले किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय स्तर पर बदलाव करते हुए कई सेक्शन आफिसर और कई असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के तबादले किये हैं।

जीएडी की तरफ से तरफ जारी आदेश के मुताबिक मंत्रालय में कार्यरत 12 अनुभाग अधिकारियों (SO) और 17 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले किए गए हैं।