Spread the love

बीजापुर, 03 जनवरी| Raipur Press Club On Jurnalist Murder :  बीजापुर के युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे लिए स्तब्ध करने वाली बेहद दुखद घटना है। बस्तर में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है। लेकिन ताज़ा घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की क़ीमत जान दे कर चुकानी होती है। साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है।

रायपुर प्रेस क्लब यह मांग करता है कि इस हत्याकांड की एसआईटी से जांच करवाई जाए और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की (Raipur Press Club On Jurnalist Murder) जाए। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे।

शोक की इस घड़ी में रायपुर प्रेस क्लब, साथी मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़ा है।

प्रफुल्ल ठाकुर- डॉ. वैभव शिव पांडेय

अध्यक्ष- महासचिव

रायपुर प्रेस क्लब

You missed