RPR By Elections: First by-election on Raipur South seat… Sunil Soni starts campaign to keep BJP's impenetrable fort intact… Watch video hereRPR By Elections
Spread the love

रायपुर, 23 अक्टूबर। Raipur South Assembly by-Election : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में डाक मत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ बढ़त बना ली है।

ईवीएम के पहले दौर की काउंटिंग में सुनील सोनी ने 1400 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से आगे चल रहे हैं। इसके पहले 264 डाक मत पत्रों की गिनती में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने बढ़त हासिल की थी।