Raipur South By-Election : BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में भरा नामांकन…25 अक्टूबर को रैली फिर भरेंगे नॉमिनेशन का दूसरा सेट

Spread the love

रायपुर, 23 अक्टूबर। Raipur South By-Election : रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपना पहला नामांकन दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि, सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में पर्चा दाखिल किया है। उनके साथ रायपुर सांसद विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद सुनील सोनी ने कहा कि, आज मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है। मेरे साथ दक्षिण विधानसभा के 8 बार विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ में रहे। इसके बाद 25 अक्टूबर को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें कि, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी।