Spread the love

रायपुर, 13 अक्टूबर। Raipur South Election : रायपुर दक्षिण के बूथ क्रमांक 89 और 90 में सुबह 6 बजे से ही वोटर्स की लाइन लग गई। युवा, महिला और बुजुर्ग वोटर सुबह सुबह अपना वोट डालने पहुंचे।

मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान के लिए कुल 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2 लाख 71 हजार 169 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें में 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष वोटर शामिल हैं।

महिला वोटरों की संख्या कुल 1 लाख 37 हजार 317 है। थर्ड जेंडर के 52 मतदाता भी यहां वोट डालेंगे। मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जहां वोटर वोट कास्ट करने के बाद अपनी सेल्फी ले सकते हैं।

सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुनील सोनी को खड़ा किया है। सुनील सोनी पूर्व सांसद है। कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं।

सीएम विष्णुदेव साय की रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से अपील

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर दक्षिण के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा “रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में (Raipur South Election) भागीदार बनें”।