रायपुर, 23 जून| Raipur Suitcase Murder : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ ऐसा चढ़ा है कि अब शव भी सूटकेस में मिलने लगे हैं। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड के पास आज सुबह एक बंद सूटकेस मिला, जिसे खोलने पर पुलिस भी सन्न रह गई — भीतर एक युवक की लाश थी।
मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे और नाराजगी जताई कि राजधानी में अपराधी ‘सूटकेस सिंडिकेट’ जैसा नया पैटर्न अपना रहे हैं।
‘सूटकेस मर्डर’ – यह इत्तेफाक नहीं हो सकता!
घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही (Raipur Suitcase Murder)है। पुलिस को शक है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को सुनसान इलाके में ठिकाने लगाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में अपराध, नशे और संदिग्ध गतिविधियों का बोलबाला बढ़ गया है। लेकिन सुरक्षा के नाम पर जिम्मेदार विभागों की चुप्पी आम जनता के लिए असहनीय होती जा रही है।
विकास उपाध्याय ने कहा:–
“ये राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे बड़ा सवाल है। अपराधियों को लग रहा है कि वे कुछ भी करके बच जाएंगे। प्रशासन को अब ‘फेसबुक पोस्ट’ नहीं, फील्ड पर एक्शन दिखाना होगा।”
जनता में डर, सिस्टम पर सवाल
इंद्रप्रस्थ वंडरलैण्ड जैसी जगह जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं, वहां इस तरह लाश फेंक देना यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद (Raipur Suitcase Murder)हैं। क्या यह राजधानी की ‘नई अपराध गाथा’ की शुरुआत है? क्या रायपुर अब ‘सेफ सिटी’ से ‘साइलेंट क्राइम ज़ोन’ बनता जा रहा है?
पुलिस का दावा: जल्द खुलासा करेंगे
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर तैनात की गई है।