रायपुर, 13 फरवरी। Raipur Theft Exposed : रायपुर के अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन बुजुर्ग भाई-बहनों के घर डकैती डाली गई उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने ही इस डकैती की साजिश रची थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस ने डकैती में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, वेलु परिवार के पड़ोसी ने ही साजिश रची थी। इस साजिश में नागपुर का एक युवक भी शामिल था। पुलिस पूरे मामले का खुलासा शाम तक करेगी।
उल्लेखनीय है कि, अनुपम नगर डी-14 में रहने वाले मनोहरा वेल्लू, उनकी बहन प्रेमा वेल्लू तथा रजनी वेल्लू के घर डकैती की घटना हुई है। मनोहर सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं। उनकी एक बहन सालेम स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका है। एक अन्य बहन पूर्व में शिक्षिका थी। मनोहरा तथा उनकी बहनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर 2.35 बजे पांच लोगों ने उनके घर के दरवाजे की कॉलबेल बजाई। सेना की वर्दी में होने की वजह से मनोहरा ने सभी को अंदर आने दिया और उन्हें एक सोफा पर बैठाया। इसके बाद मनोहरा तथा उनकी बहनों ने महिला सहित पांचों को चाय के लिए ऑफर किया, जिस पर पांचों ने चाय पीने से इनकार कर दिया। इस दौरान एक बदमाश ने मनोहरा से कहा कि आप लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी, इस वजह से वे वहां पहुंचे हैं।
गोली मारने की दी धमकी
बातचीत के दौरान एक बदमाश ने जेब से पिस्टल निकालते हुए कहा कि वो लाल सलाम से हैं, हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी दी। साथ ही बुजुर्ग भाई बहनों से घर में रखी नकदी उनके हवाले करने कहा। इस दौरान बदमाशों ने तीनों भाई बहनों को डराने के लिए निडिल से बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने की वजह से एक बहन बेहोश हो गई। इसके बाद बदमाशों ने तीनों के मुंह को टेप से बांध दिया।
दीवान में रखे नोटों से भरे बैग ले उड़े
बुजुर्ग भाई बहनों ने दीवान के अंदर दो थैलों में नकदी 60 लाख रुपए रखे थे, जिसे बदमाशों ने खुद निकाल लिया। इसके अलावा एक छोटा बैग रखा हुआ था, जिसमें घर खर्च के लिए 15 से 20 हजार रुपए रखे हुए थे। बदमाशों ने उसे भी लूट लिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए बुजुर्ग भाई बहनों को घर से नहीं निकलने तथा शोर नहीं मचाने की धमकी दी। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी।
महिला ने खुद उतार दी गले से चेन
डकैती के दौरान महिला बदमाश जो पीली साड़ी पहनी हुई थी, उसकी नजर मनोहारा की एक बहन जिनके गले में सोने की चेन थी, उसे खींचकर निकालने की कोशिश की। इस पर महिला ने अपने गले की हड्डी में प्रॉब्लम होने की बात कहते हुए स्वयं गले से चेन उतारकर महिला बदमाश के सुपुर्द कर दिया।
स्नीफर डॉग पांच सौ मीटर के बाद लौटा
घटना के बाद मौके पर पुलिस के डॉग स्कवॉयड के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी। स्नीफर डॉग घर से पांच सौ मीटर दूर एक गार्डन तक गया, उसके बाद डॉग लौट आया। डकैतों ने अपनी कार को बुजुर्ग भाई बहनों के घर के पास ही पार्क की थी।
पुश्तैनी जमीन बेचकर जुटाई थी रकम
मनोहर वेणु ने कुछ दिन पहले ही अपनी पुरखौती जमीन का सौदा किया था, जिससे उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे। पैसा को उन्होंने घर में अलमारी में रखा था। इससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि डकैतों में से कोई न कोई इससे वाकिफ था कि मनोहर के घर में कैश रखा हुआ था। पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है।
चुनाव की वजह से अलर्ट थे जवान
डकैत कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भरी दोपहरी में घटना को अंजाम दिया। रायपुर की गली-गली में पुलिस तैनात थी। लोगों की भीड़ थी। हर वार्ड में वोट डाले जा रहे थे। पुलिस अफसर और जवान बड़ी संख्या में तैनात थे। लेकिन डकैतों ने खुलेआम वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि डकैतों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।