Raj Thackeray Birthday : मनसे प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण VIDEO

Spread the love

चंद्रपुर/आशिष खरोले। Raj Thackeray Birthday : मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस वर्ष अपने जन्मदिन पर पारंपरिक उत्सवों के बजाय समाजसेवा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया था। उनकी इस अपील का पालन करते हुए, चंद्रपुर जिले में 14 जून 2025 को एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

यह कार्यक्रम बल्लारपुर रोड स्थित भिवापुर वार्ड में मनसे रोजगार स्वयंसेवक सेना के जिला अध्यक्ष मनोज तांबेकर और महिला सेना की शहर अध्यक्ष वर्षा भोंबले के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें मनसे के जिला उपाध्यक्ष राजू कुकड़े, यातायात सेना के जिला अध्यक्ष महेश वासलवार, जनहित सेल के जिला अध्यक्ष रमेश कालबांधे, सुनील गुडहे, शहर अध्यक्ष पीयूष धूपे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वृक्षारोपण की विशेषताएं

कार्यक्रम में सड़क के डिवाइडर के बीच गड्ढे खोदकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। महिला सेना की अध्यक्ष वर्षा भोंबले के नेतृत्व में शहर उपाध्यक्ष मंदाताई तराले, नेहा रोडगे, विभाग अध्यक्ष चित्रा धात्रक, विमलताई कमलाताई, प्रगति भोसले ने इस कार्य में सक्रिय योगदान दिया।

इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा (Raj Thackeray Birthday) में कदम बढ़ाया गया, बल्कि समाज में सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को भी प्रोत्साहित किया गया।