Raja Hatyakanaad Case : ‘अलका’ कौन है, सोनम से क्या नाता है…? राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़…सामने आया मिस्ट्री गर्ल का नाम…

Spread the love

नई दिल्ली, 20 जून। Raja Hatyakanaad Case : देश के सबसे सनसनीखेज हनीमून मर्डर केस से नया मोड़ आया है। मामले में नई मिस्ट्री गर्ल का नाम सामने आया है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने अब अलका नाम की एक लड़की की भूमिका पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि अलका इस पूरी साजिश में शामिल हो सकती है। इसके साथ ही राजा के परिवार ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है, ताकि हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके|

कौन है अलका?

सोनम की सहेली अलका, जो राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी के अनुसार सोनम की बेहद करीबी दोस्त थी, वो भी अब संदेह के घेरे में आ गई है। विपिन रघुवंशी ने कहा, ”सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि इस मामले के और भी किरदार सामने आ (Raja Hatyakanaad Case)सके। हमें शक है कि अलका इस हत्याकांड में शामिल हो सकती है। पुलिस को इसकी गहन जांच करनी चाहिए।”

विपिन रघुवंशी ने और क्या बताया?

विपिन ने कहा, ”अलका सोनम की शादी में आई थी या नहीं यह मुझे नहीं मालूम। मैंने अलका की शक्ल नहीं देखी लेकिन नाम सुना है। मुझे यह नहीं मालूम कि वह सोनम के ऑफिस में काम करती थी या नहीं लेकिन वह अभी घर पर नहीं है। लेकिन जिस प्रकार से सोनम ने राजा को मारने का जो षड्यंत्र रचा है, प्लानिंग की उसमें उसके साथ कुछ और लोग भी हो सकते (Raja Hatyakanaad Case)हैं। कहीं ना कहीं उसको सपोर्ट तो मिला है। लड़की किसी भी घटना को अंजाम देती है तो किसी को बता कर ही करती है।

सोनम की दोस्त है अलका या हत्याकांड की साजिश में एक साथी?

राजा के परिवार ने अलका से भी पूछताछ की मांग की है। उनका कहना है कि पक्की सहेली होने के नाते हो सकता है अलका को इस हत्या की योजना के बारे में पहले से सब पता हो। सोनम के साथ अलका का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था।

हालांकि, मेघालय पुलिस ने अभी तक अलका की भूमिका को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। अलका नाम की लड़की की एंट्री ने इस हत्याकांड की गुत्थी को और जटिल कर दिया है। अब यह देखना बाकी है कि जांच में अलका की भूमिका के बारे में क्या खुलासा होता (Raja Hatyakanaad Case)है क्या वह सिर्फ सोनम की दोस्त है या हत्याकांड की साजिश में शामिल है?