इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 09 जून। Raja Murder Case : मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी आनंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक मामले में सोनम रघुवंशी सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मेघालय पुलिस महानिदेशक (DGP) आई. नोंगरांग ने पुष्टि की है कि हत्या की पूरी साजिश राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी। इस साजिश में सोनम का प्रेमी राज कुशवाह और दो भाड़े के हत्यारे शामिल थे।
प्रेम प्रसंग से जन्मी हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी का शादी से पहले से ही राज कुशवाह के साथ प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी यह संबंध बना रहा। पति राजा को रास्ते से हटाने के लिए सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर उसकी हत्या की योजना बनाई। सोनम ने हत्या के लिए सुपारी दी, और शिलांग में सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारियां और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
- सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया।
- राज कुशवाह समेत तीन आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।
- अब चौथे आरोपी आनंद की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
इंदौर के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि ,”8 और 9 जून की रात को शिलांग और इंदौर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आनंद को पकड़ा। 15-20 दिनों से शिलांग पुलिस के साथ संपर्क में थे। सोनम की लोकेशन गाजीपुर में मिलने के बाद उसे ट्रैक किया गया।”
ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग जाएगी सोनम
फिलहाल सोनम गाजीपुर पुलिस (Raja Murder Case) की हिरासत में है और शिलांग पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेने के लिए गाजीपुर पहुंच रही है। पुलिस का मानना है कि सोनम से पूछताछ के बाद हत्या की पूरी साजिश, फंडिंग, लोकेशन और हथियारों को लेकर कई अहम राज सामने आ सकते हैं।