इंदौर, 21 जून। Raja Murder Case : इंदौर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। डरे-सहमे युवक प्रेम नारायण ने इंदौर के डीसीपी कार्यालय पहुंचकर रोते हुए अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। उसकी भावुक अपील थी – “मेरी जान बचा लो, मैं उनके बीच नहीं आऊंगा।”
प्रेम नारायण, जो मूल रूप से दमोह जिले के हटा का रहने वाला है, करीब दो साल पहले इंदौर की मानसी से प्रेम विवाह कर चुका है। वह इंदौर एयरपोर्ट पर कार्यरत है और उसने अपनी पत्नी को एयर होस्टेस बनने के लिए कोचिंग में दाखिला भी दिलवाया था।
कोचिंग के दौरान मानसी की मुलाकात दीपक हरियाले नामक युवक से हुई, और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। यह रिश्ता कथित तौर पर होटल तक भी पहुंच गया। जब प्रेम नारायण ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसे पत्नी और दीपक की ओर से धमकियां मिलने लगीं।
प्रेम का आरोप है कि उसे “राजा रघुवंशी जैसा अंजाम” भुगतने की धमकी दी जा रही है – उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी एक चर्चित हत्या मामले का पीड़ित था। प्रेम नारायण का कहना है कि उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हालात से परेशान होकर वह डीसीपी कार्यालय पहुंचा (Raja Murder Case) और अधिकारियों से अपनी जान की रक्षा की अपील की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।