इंदौर, 10 जून। Raja Murder Case Update : राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सुराग पाया है, जिससे मामले की परतें और खुल रही हैं। शिलांग पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी राज का पेटीएम वॉलेट सोनम रघुवंशी के पास था, जो इस हत्या की साजिश में शामिल थी। इससे पहले, पुलिस ने राज और सोनम के बीच सैकड़ों कॉल डिटेल्स की जांच की थी, जिससे विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के नाम सामने आए थे।
पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की, तो पता चला कि राज ने उन्हें मेघालय भेजने से पहले उनके फोन बंद करा दिए थे। उन्होंने आरोपियों को 50,000 रुपये और एक नया फोन दिया था, ताकि वे इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से संपर्क करें। इसके अलावा, पुलिस ने पाया कि सोनम और राजा के फोन नंबरों के आसपास मध्य प्रदेश के कुछ नंबरों की लोकेशन भी मिली थी, जिससे जांच की दिशा और स्पष्ट हुई।
रविवार रात करीब एक बजे, गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा। सोमवार देर शाम, इंदौर से पहुंचे उसके भाई गोविंद को भी उससे मिलने नहीं दिया गया। शाम सात बजे, मेघालय पुलिस के चार अधिकारी गाजीपुर पहुंचे और वन स्टॉप सेंटर में सोनम से मुलाकात की। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।