Raja Raghuvanshi हत्याकांड में नया मोड़…! असम पुलिस ने बहन सृष्टि रघुवंशी पर दर्ज किया केस…यहां जानें कारण

Spread the love

इंदौर, 03 जुलाई। Raja Raghuvanshi : चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर एसआईटी ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है, वहीं अब इस मामले में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर असम पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तलब किया है।

क्या था मामला?

  • सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर बयान दिया था कि “राजा को असम में नरबलि के लिए ले जाया गया था।”
  • उन्होंने यह भी कहा कि सोनम (मामले की मुख्य संदिग्ध) टोने-टोटके के उद्देश्य से राजा को गुवाहाटी ले गई थी।
  • इस बयान के बाद असम पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

असम पुलिस का आरोप

  • धार्मिक भावनाएं भड़काना
  • क्षेत्रीय व भाषाई विवाद को बढ़ावा देना

सृष्टि ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने पर सृष्टि रघुवंशी ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना आहत करना नहीं था, वे केवल अपने भाई की मौत से आहत थीं।

विपिन रघुवंशी की मांग

  • राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद का नार्को टेस्ट कराने की मांग फिर दोहराई है।
  • विपिन का आरोप है कि राजा की हत्या में सोनम और उसके परिवार की साजिश हो सकती है।

एसआईटी की कार्रवाई

  • एसआईटी ने तीन आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है:
    1. सिलोम जेम्स – प्रॉपर्टी ब्रोकर
    2. लोकेंद्र तोमर – बिल्डर
    3. बलवीर – चौकीदार
  • जांच एजेंसी का कहना है कि विवेचना पूरी हो चुकी है, और एफएसएल रिपोर्ट मिलते (Raja Raghuvanshi) ही चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मामले की स्थिति संक्षेप में

घटकविवरण
हत्या का स्थानगुवाहाटी (असम)
मुख्य पीड़ितराजा रघुवंशी (ट्रांसपोर्टर, इंदौर निवासी)
मुख्य आरोपीसोनम (संदिग्ध), सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, बलवीर
नए विवादसृष्टि रघुवंशी का बयान, असम पुलिस द्वारा केस दर्ज
परिवार की मांगगोविंद (सोनम का भाई) का नार्को टेस्टसृष्टि रघुवंशी के लगातार वीडियो पोस्ट करने पर इंटरनेट यूजर्स तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने सृष्टि के कमेंट बॉक्स में लिखा, भाई का हनीमून पर मर्डर हो गया और बहन पब्लिसिटी और व्यूज ले रही है। तो दूसरे यूजर ने लिखा, कंटेंट पर फोकस करो दीदी…शेमलेस। वहीं एक अन्य ने लिखा, भाई मर गया लेकिन बहन को इंस्टाग्राम पर लाइक्स और फॉलोअर्स चाहिए…। सृष्टि रघवुंशी का कमेंट सेक्शन अलग-अलग कमेंट्स से भरा पड़ा है।

इंटरनेट यूजर्स तीखी टिप्पणियां

सृष्टि रघुवंशी के लगातार वीडियो पोस्ट करने पर इंटरनेट यूजर्स तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने सृष्टि के कमेंट बॉक्स में लिखा, भाई का हनीमून पर मर्डर हो गया और बहन पब्लिसिटी और व्यूज ले रही है। तो दूसरे यूजर ने लिखा, कंटेंट पर फोकस करो दीदी…शेमलेस। वहीं एक अन्य ने लिखा, भाई मर गया लेकिन बहन को इंस्टाग्राम पर लाइक्स और फॉलोअर्स चाहिए…। सृष्टि रघवुंशी का कमेंट सेक्शन अलग-अलग कमेंट्स से भरा पड़ा है।