Raja Raghuvanshi Murder Case : मेरी बेटी ऐसा कर ही नहीं सकती…CBI जांच कराओ…पूरा थाना जेल जाएगा…! पिता का दावा और पुलिस पर गंभीर आरोप

Spread the love

इंदौर/गाजीपुर/शिलांग, 09 जून। Raja Raghuvanshi Murder Case : शिलांग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ तब आया जब मुख्य आरोपी के रूप में नामजद ‘सोनम’ के पिता ने ‘मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप’ लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि मेरी बेटी निर्दोष है, वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकती। ये पूरी कहानी मनगढ़ंत है, जिसे पुलिस ने गढ़ा है ताकि असली साजिश से ध्यान हटाया जा सके।’

CBI जांच की मांग, पुलिस पर कड़े आरोप

मीडिया से बात करते हुए सोनम के पिता ने कहा, “अगर इस केस की CBI जांच करवा ली जाए तो पूरा थाना जेल चला जाएगा। मैं गारंटी देता हूं। जब तक जिंदा हूं, इस केस का पीछा नहीं छोड़ूंगा। मेरी बेटी पर मुझे सौ फीसदी भरोसा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि, शिलांग पुलिस ने बिना पूरी जांच के सिर्फ एकपक्षीय कहानी तैयार कर ली है और मीडिया में जानबूझकर ‘सबूत’ लीक कर दिए गए हैं ताकि जनता का नजरिया प्रभावित किया जा सके।

सोनम की मां का भावुक बयान

इसी बीच सोनम की मां संगीता सोनम का भी बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा, “धन्यवाद जो बेटी मिल गई, लेकिन ये भी दुख है, वो भी दुख है। क्या सही है, क्या गलत, ये तो जांच में ही सामने आएगा।”

कैसे शुरू हुई थी ये कहानी?

11 मई को इंदौर निवासी सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई थी।
20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए।
23 मई को राजा की लाश शिलांग की एक खाई में मिली और सोनम लापता हो गई।

परिवारों द्वारा संपर्क टूटने की शिकायत पर पुलिस ने शिलांग की पहाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया। होटल के बाहर का सीसीटीवी, फोन कॉल्स, और घटनाक्रम की टाइमलाइन को आधार बनाकर सोनम को हत्या की मुख्य आरोपी बताया गया।

गाजीपुर में कैसे मिली सोनम?

9 जून की सुबह 3-4 बजे के बीच सोनम यूपी के गाजीपुर के नंदगंज इलाके के एक ढाबे पर पहुंची।
उसने ढाबा संचालक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल की और अपनी लोकेशन बताई।
इसके तुरंत बाद ढाबा संचालक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
गाजीपुर पुलिस ने सोनम को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जिसमें किसी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं पाए गए।

तीन राज्यों की पुलिस कर रही है पूछताछ

फिलहाल इंदौर, शिलांग और गाजीपुर पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। सोनम समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अभी फरार बताया जा रहा है।

अब क्या आगे हो सकता है?

सोनम के परिवार की CBI जांच की मांग से मामला (Raja Raghuvanshi Murder Case) और गंभीर हो सकता है।
यदि पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं, तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।
जांच के निष्कर्ष ही तय करेंगे कि सोनम वास्तव में दोषी है या फंसाई गई है।