Raja Raghuvanshi Murder Case : पहली बार हत्याकांड के सभी 5 आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक

Spread the love

इंदौर/शिलांग/गाजीपुर, 09 जून। Raja Raghuvanshi Murder Case : मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पहली बार सभी पांच आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। इस शातिर साजिश की मास्टरमाइंड खुद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी निकली, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।

सोनम के पिता ने जहां मेघालय पुलिस की थ्योरी को “मनगढ़ंत” बताते हुए CBI जांच की मांग की है। वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, अब जब राज कुशवाह का नाम सामने आ चुका है, तो लगता है कि मेघालय पुलिस सही दिशा में है। हमें न्याय चाहिए।

टूरिस्ट गाइड के बयान से खुली साजिश

शिलांग के मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि उसने सोनम और राजा के साथ तीन अन्य पुरुषों को देखा था। उनके हावभाव और हिंदी में बातचीत से वह संदिग्ध लगे, यही बयान पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ। जिसमें उसने बताया कि उसने राजा और सोनम के साथ तीन अन्य पुरुषों को देखा था। तीनों हिंदी में बात कर रहे थे, इसलिए ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया, यहीं से पुलिस जांच में अहम सबूत मिला।

सुपारी किलर हायर कर की गई हत्या

राज कुशवाह ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीन भाड़े के हत्यारों, आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर को हायर किया। राजा की हत्या 23 मई को मेघालय के नोंग्रियाट गांव के पास की गई। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में फेंक दिया गया, जहां से 2 जून को सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ।

सभी आरोपी की भूमिका

सोनम रघुवंशी है मास्टरमाइंड, गाजीपुर से पकड़ी गई
राज कुशवाह है प्रेमी, हत्या का मुख्य (Raja Raghuvanshi Murder Case) सूत्रधार
आनंद, आकाश, विक्की ठाकुर है सुपारी किलर, इंदौर से गिरफ्तार