Rajeev Bhawan : रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में हड़कंप…! PCC चीफ दीपक बैज का iPhone-15 Pro चोरी…जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

रायपुर, 29 जून। Rajeev Bhawan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज का महंगा iPhone-15 Pro बैठक के दौरान चोरी हो गया। यह घटना तब घटी जब बैज NSUI पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

घटना का विवरण

बैठक समाप्त होने के बाद जब दीपक बैज मीडिया से बातचीत करके वापस भीतर लौटे, तो देखा कि उनका मोबाइल टेबल से गायब है। पहले तो उन्होंने खुद और फिर बैठक में मौजूद लोगों ने मिलकर काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन फोन नहीं मिला।

चोरी की पुष्टि और पुलिस में शिकायत

  • मोबाइल चोरी की पुष्टि होते ही पुलिस को सूचना दी गई।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
  • मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर बताया जा रहा है कि डिवाइस को करीब 200 मीटर दूर बंद कर दिया गया है।

संदिग्धों की तलाश

भवन के अंदर मौजूद सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। पुलिस भवन के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है ताकि चोर की पहचान हो सके।

खड़गे की यात्रा से ठीक पहले हुई घटना

गौरतलब है कि 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ रहे हैं। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले “किसान, जवान, संविधान” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। ऐसे में इस सुरक्षा चूक और संगठनात्मक लापरवाही को लेकर कांग्रेस खेमे में भी सवाल उठ रहे हैं।

रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में हुए इस स्मार्टफोन चोरी कांड (Rajeev Bhawan) ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि एक हाई-प्रोफाइल आयोजन से पहले राजनीतिक असहजता भी पैदा कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और जल्द ही चोर तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।