Rajesh Awasthi Passed Away: Big news related to Chhattisgarh film industry...! Chollywood film star Rajesh Awasthi passes awayRajesh Awasthi Passed Away
Spread the love

रायपुर, 03 फरवरी। Rajesh Awasthi Passed Away : छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया। राजेश अवस्थी फिल्म अभिनेता के साथ-साथ भाजपा के नेता भी थे।

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है। छाॅलीवुड के फिल्म स्टार और BJP के नेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया है। रविवार की देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है। इस खबर के बाद छॉलीवुड और भाजपा में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक गरियाबंद में हार्ट अटैक से फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन हुआ, वो सिर्फ 42 साल के थे। छत्तीसगढ़ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले राजेश अवस्थी के निधन पर छालीवुड के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है।