रांची, 12 दिसंबर। Rajya Sabha MP : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू इन दिनों खूब चर्चा में हैं। धीरज साहू की कंपनी साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। इसे लेकर आयकर विभाग की टीमों ने जब झारखंड और ओडिशा में उनके ठिकानों पर छापे मारे, तो हर कोई हैरान रह गया। साहू के ठिकानों से आयकर को अब तक 351 करोड़ रुपये कैश मिला है। इसी बीच धीरज साहू के कई ट्विट्स भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि ये सभी ट्विट्स पुराने है, जिसमें वे कालाधन, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। बीजेपी ने धीरज साहू के इन ट्विट्स को शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
‘कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है’
धीरज साहू ने ट्वीट कर कहा था, नोटबंदी के बाद भी देश में इतना कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है। मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते है? अगर इस देश में भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है। अमित मालवीय ने धीरज साहू के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि धीरज प्रसाद साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। आयकर छापों के बीच धीरज साहू की विदेश में छुट्टियों के दौरान जानवरों के साथ टशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीरों में धीरज साहू कभी हाथों में बंदूक (Rajya Sabha MP) लिए तो कभी शेर-चीतों के साथ टशन में पोज देकर तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं। शेर-चीतों के साथ उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं वो सिंगापुर में एक चिड़ियाघर की बताई जा रही है जहां वो पहले कभी घूमने गए थे।