Rajyotsav in Bijapur: Officers and employees absent in Rajyotsav...! Chief guest Vikram Usendi's health deteriorated at the last moment... watch the video hereRajyotsav in Bijapur
Spread the love

बीजापुर, 05 अक्टूबर। Rajyotsav in Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर निकल कर आ रही है आज जहां पूरे प्रदेश में राज्योत्सव की धूम मचा रही है तो वहीं बीजापुर जिले में भी 24 वां राज्योत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सारी तैयारियां हो चुकी थी इसी दरमियान पता चलता है कि राजस्व के मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी खराब स्वास्थ्य के वजह से बीजापुर नहीं पहुंच पाए।

स्टेडियम में अधिकारी एवं कर्मचारी भी नदारत नजर आए तो वहीं जनता भी काफी दूरी बनाए हुए रखी थी। पूरे राज्योत्सव के दरमियान में प्रशासन की तरफ से जितनी भी चेयर लगाए गए थे सारे के सारे खाली नजर आ रहे थे। जहां जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर राज्योत्सव बनाने की तैयारी कर रहा था परंतु हकीकत यह है कि सही सूचना आदान-प्रदान न होने की वजह से कई सामान्य जन दूरी बनाकर रखे हुए थे।

छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां राज्योत्सव प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाना था परंतु इसे भाजपा सरकार की कमी कहें यह जिला प्रशासन की नाकामी किसी को भी अपनी और आकर्षित नहीं कर पाई और यह पूरा आयोजन खाली पतीले की तरह हिलता रह गया। मुख्य अतिथि का ना आना राजत्सवभी कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में नजर आ रहा है।

मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी नहीं पहुंचे

क्योंकि 4:30 बजे शाम से जो कार्यक्रम शुरू होना था वह कार्यक्रम 5:30 तक भी नहीं हो पाया रही। कार्यक्रम के अंतर्गत जितने भी स्टाल लगाए गए थे सारे स्टाल को देखा जाए तो राजत्सव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई तैयारी नहीं दिखाई थी। केवल जनसंपर्क विभाग में ही राज्योत्सव स्टॉल और पोस्टर लगा हुआ नजर आया। वही लगभग सभी विभाग के स्टॉल पर पुराने बैनर पोस्टर नजर आ रहे थे। राज्योत्सव देखने आए तमाम वह अतिथि एवं नागरिकगण निराश होकर वापस अपने घर चले गए।

जिला प्रशासन की नाकामी कार्यक्रम को लेकर गंभीरता साफ नजर नहीं आ रही थी। खुद जिले के कलेक्टर तक कार्यक्रम स्थल से दूरी बनाए हुए रखे थे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गणों में से भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ही नजर आ रहे हैं। मानो जैसे राज्योत्सव को लेकर जिला प्रशासन ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही है। खानापूर्ति के लिए अपने कुछ कर्मचारियों को मैदान पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया।