BJP will send diamond businessman who donated Rs 11 crore to Ram Mandir to Rajya Sabha...! He said- Never thought…? listenRam Mandir
Spread the love

सूरत, 15 फरवरी। Ram Mandir : डायमंड नगरी सूरत के डायमंड उद्योगपति गोविंद भाई ढोलकिया को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। सूरत सहित कई गुजराती सामाजिक संस्थाओं से जुड़े गोविंद भाई ढोलकिया ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह 10 बजे दी थी। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये का दान दिया था। वह कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। गोविंद भाई SRK यानि श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट के नाम से डायमंड का कारोबार करते हैं। 

राजनीति में जाने का कभी नहीं सोचा 

गोविंद भाई ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राजनीति में जाएंगे या राज्यसभा में जाएंगे। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने और नरेंद्र भाई मोदी ने उन्हें राज्य सभा भेजने का तय किया है। छठी कक्षा तक पढ़े गोविंद भाई ने कहा कि 15-16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर सूरत आ गया था।

गोविंदभाई ढोलकिया की उम्र 74 साल है, और उनकी कुल संपत्ति करीब 4,800 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी अमेरिका, हांगकांग, थाईलैंड और जापान आदि देशों में हीरे निर्यात भी करती है। कंपनी का डी बियर्स, आर्कटिक कैनेडियन डायमंड कंपनी लिमिटेड और रियो टिंटो के साथ रफ डायमंड खरीद का सीधा अनुबंध है।

छह हजार लोग करते हैं फर्म में काम 

इसके पास सालाना 7,20,000 कैरेट से अधिक रफ डायमंड (Ram Mandir) को संसाधित करने की क्षमता है। उनकी फर्म में अभी 6,000 लोग काम करते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। साल 2021-22 में कंपनी का टर्नओवर 16,000 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में तनिष्क और डी बियर्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।