Ram Mandir : पार्टी के रवैये से आहत प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…! बोले- पार्टी के लिए धर्म में आस्था नहीं छोड़ सकता…पढ़ें Letter

Spread the love

रायपुर, 13 अप्रैल। Ram Mandir : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद जायसवाल ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बकायदा पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है।

उन्होंने दीपक बैज को भेजे इस्तीफ़ा पत्र ने उन्होंने लिखा, अत्यंत खेद के साथ कहना पड रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पार्टी के द्वारा लिये गये स्टैण्ड व पार्टी के बड़े नेताओ के द्वारा हिन्दु धर्म पर दिये गये बयानो, टिप्पणियो से खुद को आहत महसूस कर रहा हुं।

चुंकि मैं पाटी के लिये अपने धर्म के प्रति आस्था नही छोड सकता इसलिए पाटी छोड़ रहा हुं। पार्टी में मिले मान सम्मान के लिये सभी वरिष्ठ पार्टी जनो का धन्यवाद देते हुए कांग्रेस पाटी की सदस्यता एवं पद से इस्तीफा (Ram Mandir) दे रहा हुं।