Ramvichar Netam: Congress is not mustering courage...defeat is certain...! Netam's sensational statement on the list of candidates...listen back to back VIDEORamvichar Netam
Spread the love

रायपुर, 08 मार्च। Ramvichar Netam : कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा रही है। कांग्रेस समझ गई है कि उनकी हार सुनिश्चित है। इस लड़ाई में सच की विजय होगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को पीएम मोदी की झोली में डाली जाएगी।

हम पर सवाल उठाने वालों को सदबुद्धि दे : नेताम

सिलेंडर के घटे हुए दाम को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, जो लोग हम पर सवाल उठाते हैं उन्हें सद्बुद्धि दें। जो हल्की-फुल्की बात करते हैं, उन्हें सोच समझकर बात करनी चाहिए। मोदी गारंटी के तहत यह सब कार्यक्रम चल रहे हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति सिलिंडर 100 रुपए कम किए हैं। महिलाओं का जीवन सुगम और सूक्ष्म हो पाएगा इसलिए निर्णय लिया गया है।

महिलाओं और किसानों को साधने वाले सवाल पर रामविचार नेताम ने कहा, मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था। बीजेपी ने किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए गारंटी दी थी। किसानों को कमिटमेंट किया था। किसानों को MSP के अलावा अंतर की राशि देने जा रहे हैं। 2203 रुपए प्रति क्विंटल की राशि देने जा रहे हैं।

कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं। किसानों को संबोधित करेंगे और वहीं अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे। वैसे ही महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की (Ramvichar Netam) राशि देंगे।

You missed