Ranjit Hanuman Temple : ‘प्रभात फेरी’ में शामिल होने गया युवा शुभम की ‘अर्थी’ पहुंची घर…भीड़ में धक्का लगा तो कर दिया हत्या…देखें VIDEO

Spread the love

इंदौर, 04 जनवरी। Ranjit Hanuman Temple : मध्य प्रदेश के इंदौर में निकलने वाली रणजीत हनुमान मंदिर की 137 साल पुरानी परंपरा प्रभात फेरी के दौरान गुरुवार सुबह बदमाशों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। समारोह के दौरान भीड़ में कुछ बदमाशो ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे एक युवक की मौत हो गई है।

हिरासत में है आरोपी

रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी में अपने दोस्तों के साथ शामिल होने गए एक युवक की हत्या हो गई। प्रभातफेरी के दौरान धक्का लगने पर उसका विवाद हुआ था। चाकू मारने वाले युवकों का पुलिस पता लगा रही है। एक युवक को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार गोमा की फेल निवासी 25 वर्षीय युवक शुभम रघुवंशी अपने दोस्तों के साथ सुबह पांच बजे घर से रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में शामिल होने के लिए निकला था। सुबह सात बजे जब प्रभातफेरी महूनाका पहुंची तो वहां काफी भीड़ हो गई। इस दौरान शुभम को धक्का लगा।

उसने विरोध किया तो धक्का मारने वाले युवकों के साथ उसकी सामान्य कहासूनी हो गई। एक युवक ने उसके गले में चाकू मार दिया शुभम के दोस्त उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मौके पर ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उसके साथ अन्य युवक भी घटना में शामिल थे या नहीं। इसका पता पुलिस लगा रही है।

बिरयानी का ठेला लगाता था शुभम

शुभम मालवा मिल क्षेत्र में बिरयान का ठेला लगाता था। परिवार में माता-पिता के अलावा उसका एक छोटा भाई है। रात को ही उसने प्रभातफेरी में चलने की प्लानिंग की थी और सुबह दोस्तों के साथ बाइक पर निकल (Ranjit Hanuman Temple) गया था।