28 दिसंबर, जगदालपुर। Raod Accident In Jagdalpur : छत्तीसगढ़ के जगदालपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर एक JCB ने सड़क किनारे खड़ी कमांडर वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में कमांडर में सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बास्तानार और कोड़ेनार के बीच हुई। JCB चालक घटना के बाद मौके से फरार हो (Raod Accident In Jagdalpur)गया। सभी घायलों को किलेपाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को रात में ही मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
शुक्रवार की शाम को लोहंडीगुड़ा क्षेत्र में पारापुर के बड़े बाहार नाले पर बने पुल से एक युवक अपनी बाइक के साथ नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो (Raod Accident In Jagdalpur)गई। जानकारी के अनुसार, वह साप्ताहिक बाजार से अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पुल से नीचे गिर गया।