मुंबई, 5 मई। Rape Allegation On Ajaz Khan : अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें हैं कि बढ़ती ही जा रही हैं। पहले एजाज खान पर ‘हाउस अरेस्ट’ नाम के शो के चलते FIR दर्ज हुई थी। अभिनेता पर शो के द्वारा अश्लीलता फैलाने का आरोप है।
इस शो को लेकर अभी विवाद थमा नहीं है कि अब अब एजाज खान के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई है। एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज हुआ है। एक अभिनेत्री की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने एजाज के खिलाफ दर्ज किए दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गाय है।
पीड़िता के एक्टर पर आरोप
पीड़ित एक्ट्रेस के अनुसार एजाज खान ने अपने हाउस अरेस्ट शो में उन्हें होस्ट का रोल देने के लिए बुलाया था। जब शूट चल रहा था तभी एजाज खान ने पीड़ित को पहले प्रपोज किया और बाद में धर्म बदलकर शादी करने का वादा (Rape Allegation On Ajaz Khan)किया। इसके बाद एक्टर ने उसकी इच्छा के विरुद्ध जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद कल शाम पीड़ित एक्ट्रेस चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है
एजाज खान के खिलाफ बलात्कार से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ चारकोप थाने में बीएनएस की धारा 64, 64(2एम), 69, 74 के बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।
पहले से ही विवादों में एजाज खान
एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है और अभिनेता इन दिनों अपने शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट को वल्गर बताते हुए कई राजनीतिक संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और सरकार से एक्शन की मांग की।
इस संबंध में एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। इस एफआईआर के बाद उल्लू ऐप से हाउस अरेस्ट के सारे एपिसोड हटा दिए गए हैं।
क्या है हाउस अरेस्ट से जुड़ा विवाद?
वेब शो को लेकर तब विवाद खड़ा हुआ जब शो के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आए। इन क्लिप्स में शो के होस्ट एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने और पुरुष कंटेस्टेंट्स के साथ इंटीमेट पोज देने को कहते नजर आए थे।
ये सब कैमरे के सामने हो रहा था, जिसके बाद शो को लेकर विवाद खड़ा हो (Rape Allegation On Ajaz Khan)गया। वायरल क्लिप्स को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने को कहा है।