Spread the love

शिमला, 08 जनवरी| Rape Victim Died : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के एक अस्पताल में दुष्कर्म पीड़ित एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिमला जिले के एक इलाके की निवासी पीड़िता को मंगलवार को अस्पताल ले जाया गया था और अस्पताल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद पीड़िता की मौत हो गई।

नवजात बच्चा आईजीएमसी शिमला रेफर

पुलिस ने बताया कि नवजात बच्चे को उपचार के लिए आईजीएमसी, शिमला रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर (Rape Victim Died)लिया गया है।

पीड़िता ने आरोपी के बारे में कुछ नहीं बताया

पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी ने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने पर वह सात महीने की गर्भवती पाई (Rape Victim Died)गई। पुलिस के अनुसार परिजनों के काफी प्रयास के बावजूद नाबालिग लड़की चुप रही और उसने आरोपी के बारे में कुछ भी नहीं बताया।