Spread the love

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी| Rare Animals In The Forest : प्रकृति हमें कई बार ऐसे नजारे दिखाती है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। कई बार हमारी नजर कुछ दुर्लभ जानवरों पर पड़ती है तो कई बार प्राकृत के अद्भुत नजारों पर। हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जानवर का वीडियो देखने को मिला। जो काफी दुर्लभ है और उनकी प्रजाति अब विलुप्त होने की कगार है।

जंगल में भोजन करते दिखा काला हिरण

वीडियो एक दुर्लभ काले हिरण का है। वीडियो में हिरण को जंगल में भोजन करते हुए देखा जा सकता (Rare Animals In The Forest) है। वीडियो में दिख रहा हिरण एक दुर्लभ मेलानिस्टिक काला हिरण है, जो पेड़ से पत्तियों को तोड़कर खा रहा है। बता दें कि ये दुर्लभ काला हिरण, भारत, नेपाल, और पाकिस्तान में पाया जाता है।

इस हिरण को भारतीय मृग भी कहा जाता है। काला हिरण एंटीलोप वंश का एकमात्र जीवित सदस्य है, जो अब विलुप्त होने की कगार पर है। भारत में इस प्रजाति के हिरण की संख्या तेजी से कम होती जा रही है, भारत के पंजाब, आंध्र प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों ने काले हिरण को राज्य पशु घोषित किया है।

6 मिलियन लोगों ने देखा ये वीडियो

इस दुर्लभ काले हिरण के वीडियो ने अपनी सुंदरता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया (Rare Animals In The Forest)है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

जिसमें कैप्शन लिखा है- “अत्यंत दुर्लभ मेलानिस्टिक काला हिरण 0.1% से भी कम या 800,000 हिरणों में से 1 में यह स्थिति होती है।” वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 6 मिलियन व्यूज और 65K लाइक्स मिल चुके हैं।