मुंबई, 03 सितंबर। Rash Driving : मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का बेटा तक्षील सुबह करीब 7.30 बजे वर्ली की ओर जा रहा था, तभी उसने अपने लग्जरी वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग से जा टकराई। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तक्षील का दाहिना हाथ जल गया, लेकिन किसी भी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई।
बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग से टकराई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ रैश ड्राइविंग करने के लिए केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक लेम्बोर्गिनी हुराकन में सवार पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे ने शनिवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग में टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का बेटा तक्षील सुबह करीब 7.30 बजे वर्ली की ओर जा रहा था, तभी उसने अपने लग्जरी वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग से जा टकराई। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तक्षील का दाहिना हाथ जल गया, लेकिन किसी भी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई।
र्घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ को रोकने के लिए वर्ली पुलिस कार को पुलिस स्टेशन ले गई। अधिकारी ने बताया कि तक्षील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गाड़ी चलाना) और 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
धनबाद में भी सामने आया था केस
हादसे का इससे मिलता-जुलता एक मामला झारखंड के धनबाद में भी सामने आया था। घटना में एक सत्ता में धमक रखने वाले रसूखदार घराने की फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आकर बीसीसीएल में कार्यरत एक इंजीनियर दंपत्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे में दंपत्ति का बेटा भी घायल हुआ था। हादसा रात 11-12 बजे धनबाद थाना क्षेत्र के धैया इलाके में हुआ था।
बीसीसीएल में सर्वेयर के पद पर कार्यरत राणा दास और उनकी पत्नी मानसी दास की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। राणा के भाई ने बताया था कि राणा अपने बेटे ऋषभ दास को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गए हुए थे। उनकी पत्नी भी साथ थीं।बेटे को दिखाने के बाद राणा बाइक से पत्नी और बेटे को लेकर घर वापस आ रहे थे। रास्ते में दो फॉर्च्यूनर कार के चालक आपस में रेस लगा रहे थे। फॉर्च्यूनर कार (JH 10 CF 0045) बहुत तेज रफ्तार में थी। कार ने राणा की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके कारण भाई और उसकी पत्नी कई फीट दूर तक हवा में उछल गए थे।