Spread the love

रश्मिका मंदाना बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गई है, खास बात यह है कि यह धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि उनके खुद के Manager ने की है. Rashmika के साथ 80 लाख रुपए की ठगी हुई है. इस बात की खबर लगते ही ऐक्ट्रेस ने तुंरत Manager को नौकरी से निकाल दिया.

Rashmika के साथ कई सालों से जुड़ी थी Manager
Manager उनके साथ तब से जुड़ी हुई थीं, जब से रश्मिका मंदाना ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया उनकी Manager से अच्छी जमती थी. एक्ट्रेस की गैरहाजिरी में वही सब चीजें संभालती थी. इस दौरान ही Manager धीरे-धीरे एक्ट्रेस की जानकारी के बिना पैसे चुरा रही थीं और इस बात की भनक जब रश्मिका को हुई तो उन्होंने तुरंत ही अपनी Manager को जॉब से निकाल दिया. इस बात को लेकर एक्ट्रेस ने अभी तक किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है और रिपोर्ट की अगर मानें तो उन्होंने इस चीज को न बढ़ते हुए मैनेजर को नौकरी से हटा कर इस बात को यहीं खत्म कर दिया है.

You missed