RCB Victory Parade Stampede : RCB की जीत का जश्न बना मातम…चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़…11 की मौत…

Spread the love

बेंगलुरु,  04 जून| RCB Victory Parade Stampede : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ऐतिहासिक जीत का उत्सव एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान मची भीषण भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं।

क्या हुआ था स्टेडियम में?

RCB की ट्रॉफी जीत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी टीम को बधाई देने और खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।

लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और अचानक अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच (RCB Victory Parade Stampede)गई। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और दम घुटने, चोट लगने से घटनास्थल पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

प्रशासन की तत्परता, पर सवाल बरकरार

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस व मेडिकल स्टाफ ने समय पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन भीड़ नियंत्रण में विफलता पर अब सवाल उठ रहे हैं।

 कहीं कमी तो नहीं रह गई व्यवस्था में?

आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास व्यवस्था अपर्याप्त बताई जा रही है

अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ने की आशंका (RCB Victory Parade Stampede)थी

अब आयोजकों और प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल

शोक में डूबा क्रिकेट प्रेमियों का शहर

जो उत्सव पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय था, वह अब दर्द और शोक का कारण बन गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।