Spread the love

सतना, 04 जनवरी। Reel Making Addiction : आजकल रील बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां भी नई उम्र के ये यूथ जाते हैं बिना जगह की मर्यादा का ख्याल रखे रील बनाने लगते हैं। इसके चक्कर में लोग बेवकूफियों से बाज नहीं आ रहे। कोई अपनी जान दांव पर लगा दे रहा है तो कोई दूसरों की। कई लोग ऐसे भी हैं जो रील के लिए बीच सड़क अश्लीलता करने से भी नहीं चूक रहे। हाल में मध्यप्रदेश के सतना से ऐसा ही मामला सामने आया है जिससे बवाल मच गया।

दरअसल, सतना के प्राचीन और पवित्र वेंकटेश लोक मंदिर में दो युवतियों के फूहड़ डांस पर वायरल रील से विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर के अंदर कुछ युवतियां फूहड़ गानों के साथ रील बना रही थीं, जिससे भक्तों में आक्रोश फैल गया। मंदिर परिसर महज पिकनिक स्पॉट बन कर रहा गया है, जहां दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। हिंदू संगठनों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से धार्मिक आस्था अपमानित हो रही है। हिंदू संगठन ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है और मंदिर में ऐसी हरकतों पर सख्त रोक लगाने की मांग की है।

हालांकि धार्मिक स्थलों को रील स्पॉट बनाने को लेकर कुछ समय पहले सरकार ने सख्ती दिखाई थी। बीते साल केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वालों को सरकार ने सबक सिखाना शुरू कर दिया था। मई 2024 में केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 84 लोगों की पहचान कर उनका चालान काटा गया जिससे सरकारी खजाने में 30 हजार रुपये जमा हुए हैं।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ मंदिर परिसर से पचास मीटर तक की दूरी में रील और फोटोग्राफी को पूरी तरह बैन कर दिया था। मंदिर से 50 मीटर की दूरी तक वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले ऐसे 84 लोगों और तीर्क्ष क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।